माता कौशल्या का जन्म स्थल कहाँ ? प्रमाणित करें भाजपा-काँग्रेस – जेसीसी
छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को धर्म का आड़ लेकर गुमराह न करें,
माता कौशल्या के जन्म स्थान के नाम पर विवाद और भगवान राम के नाम राजनीति बंद करें,
विकास के मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश - भगवानू
स्व जोगी के सपने को पूरा करेंगे, छत्तीसगढ़ में राम राज्य लाएंगे,
रायपुर, छत्तीसगढ़ दिनांक 19 दिसंबर
2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने भाजपा काँग्रेस पर माता कौशल्या के जन्म स्थान को लेकर विवाद खड़ा करने और भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि माता कौशल्या का मंदिर कहां है ? भाजपा और कांग्रेस 1 सप्ताह के अंदर प्रमाणित करें अन्यथा दोनों पार्टीयों के विरुद्ध जनता कांग्रेस अभियान चलाएगी ।
भगवानू नायक ने कहा एक तरफ तो काँग्रेस सरकार चंदखुरी को माता कौशल्या का जन्मस्थान बता कर करोड़ो का योजना लायी है वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री...