श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ जिनेन्द्र भगवान का मंगल अभिषेक श्री विशुद्ध सागर महाराज के अमृत वचनों से भक्तों ने मंडप का उद्घाटन किया।
भिलाई। दशहरा मैदान रिसाली में आयोजित श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के पहले दिन मंगलवार को आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी को भक्तों ने दशहरा मैदान के लिए श्रीफल अर्पण कर नमोस्तू करते हुए निवेदन किया। जहां आचार्य श्री का जगह जगह आत्मीय अभिनंदन छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए गाजे-बाजे के साथ मल्लीनाथ दिगबंर जैन मंदिर से आयोजन स्थल तक त्रिशला महिला मंडल समिति एवं पुरुष वर्ग द्वारा जयकारा के साथ नमोस्तु करते हुए कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतिष्ठाचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा रोहण क्रिया आचार्य श्री के अमृत वचनों से शुभारंभ करवाया।
गर्भकल्याण दिवस पर पंचकल्याण महोत्सव के ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विनोद बड़जात्या एवं विनोद जैन ने आचार्य श्री को नमोस्तु करते हुए स्थल शुद्धि के साथ मंगल दीप प्रज्ज्वलन कर ध्...