प्रदेश में हर गरीब का होगा पक्का मकान : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई
यहाँ कोई राजा नहीं – सब जनता के सेवक हैंकमाने वाला खायेगा – लूटने वाला जायेगा – नया जमाना आयेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकमगढ़ से मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरूआत की
हितग्राहियों के भू-खण्डों पर पहुँच कर पट्टे वितरित किये
हितग्राहियों से बातचीत की और साथ बैठ कर भोजन किया
भोपाल(IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में टीकमगढ़ से आज नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई है। प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति घास-फूस के अथवा कच्चे मकान में नहीं रहेगा। सरकार सभी गरीब आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिलवायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री जन-आवास योजना में इन पट्टों पर पक्के मकान बनवाये जायेंगे। ये केवल पट्टे नहीं, बल्कि गरीबों का सम्मान, उनकी इज्जत है। अब उनसे कोई यह नहीं कह सकेगा कि इस जगह स...