भाजपा के पास भूपेश बघेल के कद का कोई नेता नहीं इसीलिये कोई चेहरा घोषित करने से डर रही
*ओम माथुर को भाजपा अध्यक्ष ,विधायक दल के नेता पर भी भरोसा नहीं*
,*आरक्षण विधेयक पर टिप्पणी करने से मना कर भाजपा की बदनीयती को उजागर किया*
रायपुर/ 08 जनवरी 2023।भाजपा प्रभारी ओम माथुर के द्वारा आरक्षण विधेयक पर राजभवन के हस्ताक्षर नही होने पर कोई टिप्पणी करने से मना करना तथा यह घोषणा करना कि आगामी चुनाव छत्तीसगढ़ में भाजपा चेहरे को आगे नही करेगी। पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस बयान से ओम माथुर ने भाजपा की आरक्षण मुद्दे पर बदनीयती तथा राज्य भाजपा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कद का कोई नेता नहीं है इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है ।
आरक्षण शंशोधन विधेयक 1 महीने से भी अधिक समय से राजभवन में रोक कर रखा गया है सारा प्रदेश इस मामले में भाजपा की बदनीयती को जिम्मेदार ठहरा रहा है इसके बावजूद भाजपा प्रभारी का आरक्षण विधेयक पर कोई टिप्पणी नही ...