चक्रवात ‘मैंडूस’ ने मचाई तबाही, भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से कारें क्षतिग्रस्त
कई पेड़ उखड़े, सड़कों पर भरा पानी
चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' का खतरा और बढ़ गया है। यह चक्रवात तमिलनाडु के तट के नजदीक पहुंच चुका है। महाबलिपुरम के करीब के तट को यह पार कर चुका है। आने वाले चंद घंटों में यह तमिलनाडु के तट पर टकरा सकता है। भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। राहत और बचाव के लिए टीमें तैनात हैं।
चक्रवात 'मैंडूस' ने मचाई तबाही
चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' और खतरनाक होता जा रहा है। यह तूफान शुक्रवार देर रात महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है और यह महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान की आशंका को देखते हुए कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। भीषण तूफान और भारी बारिश की आशंका के बीच महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
चेन्नई में गिरी दीवार, 3 कारें क्षतिग्रस्त
तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तब...