रखरखाव के अभाव में आभा खो रहा है कमला नेहरू उद्यान
रायगढ़। रायगढ़ के हृदय स्थल पर स्थापित कमला नेहरू उद्यान रखरखाव के अभाव में अपनी आभा होता जा रहा है। उसके पैदल पाथवे उखड़ने लगे हैं, पेड़ पौधे और घास सूखने लगी हैं, वहां लगे हुए ओपन जिम के सामान टूटने लगे हैं। वहां पर चलने वाली बच्चों की ट्रेन बंद हो चुकी है और वह ट्रेन प्रसाधन कक्ष के पीछे फेंक दी गई है। प्रसाधन कक्ष का हाल भी बहुत बुरा है यहां पर ना तो कभी साफ सफाई होती है और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है। वृक्षों से जो पत्ते झड़ते हैं उसे भी नहीं उठाया जाता पूरे पार्क में लगे हुए लोहे के सभी झूले अथवा अन्य सामान अपनी रंगत खो चुके हैं। रेल्वे लाइन और पार्क के बीच इतना कचरा है कि अब वहां सड़ांध आने लगी है। यहां पर पर्याप्त रोशनी नहीं है। यदि हम एक लाइन में कहें तो यह सुंदर पार्क अब उजड़ने की कगार पर है। लेकिन निगम की वसूली बिना किसी रसीद के निरंतर चालू है शाम के समय बकायद...