Wednesday, November 29

Tag: ‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 20 से 24 दिसम्बर तक

‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 29 दिसम्बर को
कांकेर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 29 दिसम्बर को

उत्तर बस्तर कांकेर 28 दिसम्बर 2022 :- संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा कांकेर एवं नरहरपुर विकासखण्ड के ग्रामों में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत् वे विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं तथा उनके निराकरण के लिए कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 29 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से सरोना तहसील के ग्राम मुड़पार में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें वे शामिल होंगे। इसके पूर्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोना में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम सायकल का वितरण किया जायेगा। ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम में राजस्व विभाग, जिला पंचायत, कृषि, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, प्रधानमंत्री  ग्राम सड़क योजना, श्रम, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग,  ग्रामीण यांत्र...
‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 20 से 24 दिसम्बर तक
Uncategorized

‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 20 से 24 दिसम्बर तक

उत्तर बस्तर कांकेर 16 दिसम्बर 2022 :- ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा कांकेर  एवं नरहरपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी 20 से 24 दिसम्बर तक कांकेर विकासखण्ड के पांच ग्राम पंचायतों में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 01 बजे से साईमुण्डा एवं दोपहर 03 बजे मुसुरपुट्टा में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 21 दिसम्बर बुधवार को 11 बजे से भर्रीपारा में एवं दोपहर 01 बजे बिहावापारा तथा 03 बजे आंछीडोगरी में, 22 दिसम्बर गुरूवार को 11 बजे दुधावा में तथा दोपहर 01 बजे धनोरा और 03 बजे साल्हेटोला में, 23 दिसम्बर शुक्रवार को 11 बजे मांडाभर्री में तथा दोपहर 01 बजे से बांगाबारी में आयोजित कार...