जम्मू कश्मीर में कम हुआ आतंकवाद, जल्द होगा बाकी आतंकियों का सफाया: DGP दिलबाग सिंह

 जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर बड़ी तेजी के साथ शांति और विकास बहाली की तरफ बढ़ रहा है। स्थानीय युवा अब आतंक का रास्ता छोड़ अपना और अपने समाज का भविष्य बेहतर बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

जम्मू,(IMNB)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों और आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा समाप्त नहीं बल्कि कम हुई है।

दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो बचे खुचे आतंकी हैं, उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या वह मुठभेड़ में मारे जाएंगे। मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर में आतंकियों की संख्या अब नाममात्र ही रह गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर बड़ी तेजी के साथ शांति और विकास बहाली की तरफ बढ़ रहा है। स्थानीय युवा अब आतंक का रास्ता छोड़ अपना और अपने समाज का भविष्य बेहतर बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अब बंदूक की जगह कलम थमाई जा रही है, जिससे युवाओं के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का भी भविष्य बेहतर होगा।

पाक की साजिश हो रही नाकाम

गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सीमा पार से ड्रोन की घुसपैठ की खबर आए दिन आती है। सीमा पर इसी घुसपैठ को देखते हुए जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिए गए हैं और साथ ही ड्रोन को मार गिराने की प्रक्रिया भी तेज हैं।

इसी पर जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। ड्रोन का इस्तेमाल हमारा दुश्मन यहां हथियार व नशीले पदार्थ भेजने के लिए कर रहा है। बड़ी संख्या में हथियार और नशीला पदार्थ जो पाकिस्तान से भेजा गया है, पकड़ा गया है। ड्रोन के खतरे से निपटा जा रहा है।

नशे के खिलाफ जारी है अभियान

सीमा उस पार से नशे का कारोबार भारत में चल रहा है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर दोनों में ही पाकिस्तान की ओर से नशे का सामान भेजा जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश में फैल रहे इस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे प्रदेश में हर जगह नशे के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चला रखा है।

दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने सरहदी इलाकों में भी बड़ी संख्या में नशीला पदार्थ जब्त किया है। बहुत से नशा कारोबारियों को पकड़ा है, राजौरी-पुंछ के इलाके में बड़ी कामयाबी मिली है। इसके साथ-साथ कुपवाड़ा में भी बड़ी कामयाबी मिली है। नशा उन्मूलन केंद्रों पर भी काम किया जा रहा है।

नमाज को लेकर जल्द होगा फैसला

जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में ईदगाह में नमाज ए ईद को अदा करने का अंतिम फैसला अभी नागरिक प्रशासन ने करना है, उसके बाद ही इस विषय में हम कुछ कह पाएंगे।

Related Posts

देश की अखंडता के लिए आजीवन लड़ते रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

*(23 जून पुण्यतिथि पर विशेष *एक निशान एक संविधान और एक प्रधान का नारा डॉ. मुखर्जी ने दिया* *छगन लोन्हारे, उप संचालक* *रायपुर, 22 जून 2025/लम्हों ने खता की और…

Read more

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में एनएफएसयू और सीएफएसएल के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं एनएफएसयू रायपुर के अस्थाई परिसर का ई-उद्घाटन किया

*नवा रायपुर में एनएफएसयू और सीएफएसएल की शुरुआत से छत्तीसगढ़ सहित पूरे मध्य भारत का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम मजबूत होगा* *फॉरेंसिक साइंस की मदद से आने वाले समय में भारत…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बारिआम गांव की महिलाओं से खरीदे आम…

जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बारिआम गांव की महिलाओं से खरीदे आम…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की ऊंची उड़ान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की ऊंची उड़ान

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन* रायपुर 22 जून 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रगति और एकता के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने एक समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी भारत का सपना देखा, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने राष्ट्रवाद, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान की। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा और समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति निष्ठा हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समृद्ध, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन*  रायपुर 22 जून 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रगति और एकता के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने एक समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी भारत का सपना देखा, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने राष्ट्रवाद, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान की। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा और समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया।  मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति निष्ठा हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समृद्ध, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने हेतु शिविर का आयोजन 23 जून से 21 जुलाई तक

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने हेतु शिविर का आयोजन 23 जून से 21 जुलाई तक

गर्मी के मौसम में धान की खेती करने वाले किसान मालती ने मक्का फसल की खेती से कमाएं दुगुना मुनाफा

गर्मी के मौसम में धान की खेती करने वाले किसान मालती ने मक्का फसल की खेती से कमाएं दुगुना मुनाफा

बस्ता गांव में बना पहला व्यवहार कॉर्नर गांव के बच्चे स्वयं के हित में कर रहे संवाद और कार्य

बस्ता गांव में बना पहला व्यवहार कॉर्नर गांव के बच्चे स्वयं के हित में कर रहे संवाद और कार्य