कुलगांव में स्थापित इकाईयों को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने कलेक्टर ने दी ग्रामीणों को समझाईश

उत्तर बस्तर कांकेर 15 दिसम्बर 2022 :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, वन मण्डाधिकारी जावध श्रीकृष्ण और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने आज कांकेर विकासखण्ड के गांधी ग्राम कुलगांव पहुंचकर वहॉ संचालित विभिन्न ईकाइयो में संलग्न महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें सभी ईकाइओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।  ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि यहॉ स्थापित सभी इकाइयों को अच्छे ढ़ंग से संचालित करते हुए इसे लाभप्रद बनाये, जिससे यहॉ के लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने गांधी ग्राम कुलगांव में स्थापित मछली आहार निर्माण इकाई, केज सिस्टम द्वारा अण्डा उत्पादन, आटा चक्की, मशरूम उत्पादन इकाई, धान मसाला एवं दाल मिल इकाई, कोसा धागा निर्माण सह प्रशिक्षण इकाई, हथकरधा वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण इकाई, मछली उत्पादन इकाई, बकरी पालन इकाई, वनोपज आधारित व्यवसायिक प्रशिक्षण इकाई, दोना पत्तल निर्माण इकाई, चिरौजी प्रसंस्करण इकाई एवं केचुआ खाद उत्पादन इकाई में कार्यरत सभी महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हे बेहतर कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इकाइयों का संचालन करने वाले स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा अब तक हुई आमदनी की  जानकारी कलेक्टर को दी गई। केज सिस्टम द्वारा अण्डा उत्पादन से 88 हजार रुपये, आटा चक्की से 35 हजार रुपये, मशरूम उत्पादन से 22 हजार रुपये की आमदनी होना बताया गया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि गांधी ग्राम कुलगांव को रीपा में भी शामिल किया गया है, जिसमें महिला समूहों के सदस्यों के साथ-साथ गांव के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुलगांव में अब विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा, इसके अलावा हस्तशिल्प जैसे- बांस शिल्प, काष्ठशिल्प, बेलमेटल, रॉट आयरन इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। मुख्य मार्ग की ओर दो दुकान भी बनाये जायेगे तथा दो चौकीदार की व्यवस्था होगी।

Related Posts

अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच : परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के बीच बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

  रायपुर 07 फरवरी 2025/ पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की प्रदूषण जांच के सेंटर (पीयूसी) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए…

सभी विभागों में ई-आफिस का पूर्ण क्रियान्वयन 31 मार्च 2025 तक करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री साय

  *सरकार का लक्ष्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन को मजबूत करना : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय* *ई-ऑफिस: छत्तीसगढ़ सरकार का सुशासन और पारदर्शिता की ओर एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *