
रायपुर। दिनांक 15/02/2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि नया रायपुर के लिए प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ग्राम चेरिया-पौंता को सभी प्रकार के परीक्षणोपरान्त उपयुक्त स्थल घोषित किया था तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने शिलान्यास भी किया था परन्तु राजनैतिक प्रतिद्वन्दिता के तहत सत्तासीन होते ही भाजपा ने उक्त शिलान्यास स्थल को नकार दिया तथा नई राजधानी के लिए वर्तमान नवा रायपुर स्थल का चयन किया गया।
रिजवी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि चेरिया-पौंता स्थित अपेक्षित शिलान्यास स्थल के समुचित विकास के लिए सोनिया नगर घोषित करें तथा उसे टाऊनशिप के रूप में विकसित करना भूपेश सरकार का नैतिक दायित्व है। उक्त क्षेत्र में भाजपा शासनकाल में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने विधानसभा में सर्वसम्मत पारित हाईकोर्ट की बेंच के प्रस्ताव के आधार पर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना उक्त स्थल पर की जाए, साथ ही प्रस्ताव में पारित जगदलपुर एवं अम्बिकापुर में भी पारित प्रस्तावानुसार बेंच स्थापित की जाए जो न्यायिक विकेन्द्रीकरण के लिए अतिआवश्यक है, जिससे शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय के दृष्टांत को अमलीजामा भी पहनाया जा सकेगा।