भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को दिल्ली स्थित निवास पर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भेंट की। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उनके अनुभव भी जाने।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाले इन खिलाड़ियों से संवाद कर मन आनंद और ऊर्जा से भर गया है। उन्होंने पूरी टीम को जीत की बधाई दी।