Friday, April 19

केशकाल का पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव का कहानी-उनका जुबानी ने कई जानकारी मीडिया को दी

सन 1981 से 1989 तक बालक हाईस्कूल केशकाल में गणित विषय का नियमित शिक्षक रहा व वर्ष 1990 में म.प्र. की तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुन्दरलाल पटवा सरकार की समय प्रथम बार विधानसभा केशकाल से चुनाव जीतकर विधायक बने
केशकाल:- छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोंडागांव अन्तर्गत अंतिम विकास खण्ड केशकाल व नगर पंचायत केशकाल का ग्राम बड़पारा निवासी कृष्ण कुमार ध्रुव पिता स्व. आशाडूराम ध्रुव जाती आदिवासी का जन्म सन 8/9/1962 में हुआ था इनके पिता स्व. आशाडूराम ध्रुव एक
इमानदार व्यक्ति होने के साथ एक शिक्षक भी रहे इनके द्वारा केशकाल क्षेत्र के कई बच्चों के उज्वल भविष्य बनाकर इन दिनों उन बच्चो में कई बच्चे पढ़ लिखकर कई अच्छे पद में सरकारी सेवा में या सेवा से रिटायरमेंट भी चुके होंगे स्व. आशाडूराम ध्रुव का पुत्र श्री कृष्ण कुमार ध्रुव केशकाल ने हमारे मीडिया को दिनांक 10/12/2022 को अपनी कहानी उनकी जुबानी में अपने पूर्व जीविका के बारे में प्रत्येक जानकारी दी जो इस प्रकार है-
इनका जन्म 8/9/1962में हुआ था पिता स्व. आशाडूराम ध्रुव एक इमानदार शिक्षक होने के साथ इनका शिक्षण से युवा बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ने के साथ इनके उज्वल भविष्य भी बनाने का मौका मिला पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने सन 1989 में शासकीय हाईस्कूल केशकाल में गणित विषय के नियमित शिक्षक रहे तथा सन 1990 में हुई विधानसभा चुनाव में राज्य म.प्र. की पटवा सरकार की कार्यकाल बनने पर इन्होने अपना शिक्षक पद से त्याग प्रत्र देकर प्रथम बार केशकाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकिट पर चुनाव जीतकर विधायक बनने का सौभाग्य मिला उसी समय म.प्र. भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दुन्दरलाल पटवा सरकार में पौने 3 वर्ष विधायक बने किन्तु दिनांक 15/12/1992 में बावरी मस्जित की ढांचा गिराए जाने पर पटवा सरकार भी गिर गयी तब से इन्होने राजनीति से सन्यास लेकर अब तक जन सेवा कार्य में जुड़कर गरीबो के सुख-दुख में सहभागी के साथ देकर एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जन सेवा आज भी कार्य जारी रखा हुआ है इनका सामाजिक सेवा से श्री क्रिष्ण कुमार ध्रुव का नाम शासन प्रशासन आज भी पुरे सम्मान के साथ लिया जाता है
संलग्न फोटो – पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव केशकाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *