दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ.प्र., प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज गोरखपुर में आयोजित ‘समरस समाज के निर्माण में नाथ पंथ का अवदान’ विषयक द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
नाथ पंथ की परंपरा ने जाति, मत, मजहब और भाषा का कभी अनादर नहीं किया, सब को सम्मान दिया, सबको जोड़ने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महानुभावों का अभिनंदन!