पीएम आवास के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु समय सारिणी निर्धारित

कोरबा 10 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत – कोरबा में जिला स्तर के जिला समन्वयक – 01 पद, सहायक अभियंता – 01 पद, सहायक प्रोग्रामर – 01 पद, लेखापाल-01 पद, सहायक ग्रेड 03 – 01 पद तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक दृ 04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों कि पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पुनः संशोधित दावा आपत्ति पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की संशोधित सूची प्रकाशित कर दिनांक 09 दिसम्बर 2024 तक दावा-आपत्ति सायं 5रू00 बजे तक आमंत्रित किये गये थे। उपरोक्त संविदा पद पूर्ति हेतु चयन समिति द्वारा भर्ती प्रक्रिया की समय सारणी निर्धारित किए  जाने के पश्चात् कौशल परीक्षा का समय सारणी का प्रकाशन किया गया है। जिसके अंतर्गत 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक पदवार कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  जिला समन्वयक/ सहायक अभियंता का 16 दिसम्बर को कौशल परीक्षा आयोजित होगी।
सबेरे 11 से 12 बजे के मध्य जिला समन्वयक, 12रू30 से 01रू30 बजे सहायक अभियंता का कौशल परीक्षा एवं 2 बजे साक्षात्कार लिया जाएगा।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को  विकासखण्ड समन्वयक का सबेरे 11 से 12 बजे कौशल परीक्षा व 1 बजे साक्षात्कार,
19 दिसम्बर को तकनीकी सहायक का 11 से 12 बजे कौशल परीक्षा व 1 बजे साक्षात्कार एवं 20 दिसम्बर को सहायक प्रोग्रामर/लेखापाल/सहायक ग्रेड 03 का कौशल परीक्षा व साक्षात्कार होगा। जिसमें सबेरे 11 से 12 बजे के मध्य सहायक प्रोग्रामर का कौशल परीक्षा, 12रू30 बजे साक्षात्कार  एवं 1 बजे सहायक ग्रेड 03 व लेखापाल का कौशल परीक्षा आयोजित होगा।

समय-सारणी तथा विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी जिले की वेब साईटwww.korba.gov.in पद का विजिट कर अवलोकन कर सकते है एवं डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही जिला पंचायत कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के कर्मचारी के मोबाइल नम्बर 9827107770 से सम्पर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

  • Related Posts

    डीएमएफ से जिले के पहुँचविहीन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था होगी दुरुस्त

    जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रो के अनेक बसाहटों, मजराटोलों को विद्युतीकृत करने हेतु 1.54 करोड़ से अधिक राशि की दी स्वीकृति चैतुरगढ़ बसाहट में 47 लाख से अधिक राशि से…

    प्रशासनिक कार्य व्यवहार में छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग  करने दिया गया प्रशिक्षण

    व्यवहारिक बोल चाल व शासकीय कार्यो में छत्तीसगढ़ी भाषा का करना चाहिए उपयोगः-अपर कलेक्टर सबले बढ़िया बनने के लिये छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करना है आवश्यक :-डॉ अभिलाषा बेहार कार्यशाला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *