धमतरी । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन आगामी 14 नवम्बर से शुरू होगी। इस दौरान धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी की समुचित सही गुणवत्ता, पर्यवेक्षण, निगरानी एवं वास्तविक किसानों से धान खरीदी सुनिश्चित की जाएगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर 12 नवम्बर को सुबह 10 बजे से विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित शहीद वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन, नगरनिगम धमतरी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की प्रशिक्षण आहूत की गई है। खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम ने उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू को उनके अधीनस्थ संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा है।
युवा उत्सव का अर्थ युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है-विधायक सिहावा अंबिका मरकाम
नगरी में आयोजित किया गया विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव धमतरी 06 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी…