
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि प्रदेश की जनता अजीत जोगी की जे.सी.सी.जे. को सत्ता सौंपती है तो जकांछ का पक्का वादा है कि उसकी सत्ता में प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी को ही बनाया जाऐगा। प्रदेश की जनता ने पिछले चुनाव में अजीत जोगी पर विश्वास कर उनके द्वारा गठित क्षेत्रीय दल को 11 प्रतिशत मत देकर पांच विधायक चुने थे तथा जकांछ को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दिलाई थी जो एक इतिहास बन गया है। अजीत जोगी ने जनता का विश्वास प्राप्त कर यह अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की है।
रिजवी ने कहा है कि भाजपा 15 साल तक सत्ता में रही परन्तु तीनों बार किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के योग्य नहीं समझा और न ही किसी आदिवासी को उपमुख्यमंत्री का दर्जा दिया जो भाजपा की आदिवासी विरोधी सोच का परिचायक है। कांग्रेस शासन में भी आदिवासियों के संख्या बल को नकारा गया। मुख्यमंत्री की बात तो दूर किसी आदिवासी को उपमुख्यमंत्री बनाना भी गवारा नहीं समझा गया जो भाजपा एवं कांग्रेस में आदिवासियों की उपेक्षा का प्रत्यक्ष प्रमाण है।