कोण्डागांव, 31 जनवरी 2023/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में कलेक्टोरेट में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्टर श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण कर बापूजी और अमर शहीदों को आत्मीय श्रद्धांजलि दी गयी। इसी तरह जिला पंचायत और जिले के अन्य सभी कार्यालयों में अधिकारी- कर्मचारियों ने बापूजी तथा देश की स्वतंत्रता में प्राणों का न्यौछावर करने वाले शहीदों का स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री भरत ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री अमित गुप्ता एवं श्री भूपेन्द्र गावरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे