
दो आदिवासी युवक हैदराबाद मे दो वर्ष से बने है बंधक मजदूर – परिवारजन हलाकान
केशकाल – दो आदिवासी युवक हैदराबाद मे दो वर्ष से बने है बंधक मजदूर जिससे इनके परिवारजन पिछले 2 वर्षो से दुखी, चिंतित, हलाकान व परेशान है, पीड़ित परिवारजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार के केशकाल तहसील के ग्राम – बंधापारा निवासी झरपट मरकाम का युवा पुत्र रीतेश मरकाम और भुरकुमडिह के बालसिंह नेताम का युवा पुत्र संदीप लगभग दो वर्ष से हैदराबाद के आनंदपुर पत्रपाली में सोनी बोरवेल के पास बंधक मजदूर बतौर काम करने को लाचार है पीड़ित परिवार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जगह पर बोर मालिक के पास काम करने पर मालिक मेहनत की न मजदूरी दे रहा है और न उन्हे अपने घर परिवार के पास लौटने दे रहा है जिससे दोनो लडके बहुत बुरी हालत में फंसकर रहने को मजबूर है, इधर दोनो के माता पिता परिवार वालों का दुख -चिंता बढ़ने के साथ परिवारजनों का हाल-बेहाल परिवार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद बोर मालिक के पास ले जाकर छोड़ने वाला दलाल उड़ीसा राज्य के राहटीपारा निवासी जयलाल नेताम द्वारा दोनों पीड़ित युवकों को ले जाकर बोरवेल्स वाले के हवाले किया था