केशकाल – छ.ग. युवा कांग्रेस की तत्वाधान में संगठन के प्रदेश महासचिव मो. यासीन मेमन के सहयोग से भारत जोड़ो कप विधान सभा स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूनामेंट केशकाल का शुभारंभ 12 जनवरी 2023 को प्रियदर्शनीय स्टेडियम सुरडोंगर केशकाल में मुख्य अतिथि महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल तथा अध्यक्षता रौशन जमीर खान प्रथम नागरिक एवं अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल तथा विशिष्ट अतिथिगणों के उपस्थिति में आयोजन कर्ता छ.ग. युवा कांगे्रस के प्रदेश महासचिव मो. यासीन मेमन द्वारा दिन गुरूवार 5 बजे मुख्य अतिथि के हाथो से शुभारम किया गया शुभारम के पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों को आयोजन समिति द्वारा पुष्पहार से जोशीला स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम के पश्चात क्रिकेट प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाडियों का एक दुसरे के साथ परिचय किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को सम्बोंधित करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की अग्रिम कामना करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर राज्य एव केशकाल का नाम रौशन करने का अपील की कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे रौशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशककाल द्वारा रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं को जोड़कर भारत जोड़ो अभियान के तहत क्रिकेट खेल प्रतियोगिता किये जाने एवं क्रिकेट खेल आयोजक एवं प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव यासीन मेमन ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों को धन्यवाद एवं अभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगणों में बिहारी लाल शोरी उपाध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल सम्मानीय पार्षदगण तथा राजेश नेताम अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा फिरोज खान एवं अन्य सम्मानीय नागरिकगणों की गरीमामय उपस्थिति रही।