
रायपुर। विधानसभा में आज शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला उठाते हुए इस पर चर्चा की मांग की । इस पर सदस्य शिवरतन शर्मा ,बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर और अन्य विपक्षी सदस्यों ने सदन पर चर्चा की मांग की । इस मामले में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शोर शराबा किया । सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्षी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कर उपेक्षित व्यवहार कर रहे है । सदस्य उमेश पटेल ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें वर्षों तक पेशी के लिए जाना पड़ता था । मामले में अपने जवाब में गृह मंत्री ने कलेक्टर से जांच का भरोसा दिलाया मगर विपक्ष के सदस्य हंगामा करते रहे और चर्चा की मांग पर अडे रहे । विधानसभा उपाध्यक्ष संटकुमार नेताम ने इस मामले में अलग से चर्चा की बात कही मगर सदन से विपक्षी सदस्यों ने हंगामा जारी रखा और सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित की गई। दुबारा सदन कि कार्रवाई शुरू होने के बाद विपक्षी सदस्यों ने चर्चा की मांग की और हंगामा किया इस बीच गृह मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ विपक्षी सदस्यों ने आसंदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर जोरदार हंगामा किया । इस मामले में सदन की कारवाही स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की । मंत्री के जवाब से सदस्य असंतुष्ठ रहे ।