/दुर्ग/बिलासपुर, छत्तीसगढ़, 7 अप्रैल 2021। उत्कल समाज के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता भगवानू नायक, बैकुंठ सोना, सन्तोष छत्री, आशीष तांडी, मन्सू निहाल, अजीत कुमार, घासीराम सोना, अजय बघेल,बागबाहरा से श्री शंकर तांडी, राजिम से श्री दयालु गांडा, महासमुंद से महेंद्र सिक्का, बिलासपुर से खेत्रो महानंद, आलोक साव, दुर्ग से अभिषेक टंडन, बालोद से शत्रुघन मोंगराज, रायगढ से गौतम कसेरा, बसना सरायपाली से श्री विद्या शंकरदास ने संयुक्त रूप से कहा भयंकर कोरोना महासंकट से निपटने में उत्कल समाज सरकार के साथ खड़ी है। सेवा कार्य मे अग्रणी उत्कल समाज कोरोना की हर लड़ाई में सरकार के हर मोर्चे में साथ देगी। ना सिर्फ सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करेंगे बल्कि जनसमुदाय को भी जागरूक करेंगे।*
*भगवानू नायक ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कोरोना संकट के इस दौर में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य के सभी सामाजिक संगठनों एवं समाज प्रमुखों से कोरोना से निपटने के लिए सुझाव मांगे एवं सहयोग की अपील की है । इस पहल का स्वागत करते हुए उत्कल समाज ने निर्णय लिया है कि कोरोना कॉल में उत्कल समाज ने पहले भी सेवा के माध्यम से सरकार का सहयोग करते आ रही है और आगे भी तन, मन, धन से सरकार के साथ है।*
*उत्कल समाज के नेताओ ने कहा महासंकट के इस घड़ी में कोरोना से निपटने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल और समाज को सरकार का साथ देना चाहिए यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि जननीति के माध्यम से मानव जीवन को बचाने है।*