नई दिल्ली (IMNB). गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार 26 दिसंबर को दिल्ली सहित देश-विदेश में ‘वीर बाल दिवस’ मना रही है.
इस कार्यक्रम में ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर, 2022 को दोपहर 12:30 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री लगभग तीन सौ बाल कीर्तनियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले ‘शबद कीर्तन’ में भी शामिल होंगे.
इस मौके पर प्रधानमंत्री दिल्ली में लगभग तीन हज़ार बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक विशेष डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक बार फिर से ‘वीर बाल दिवस’ के नाम को लेकर एतराज़ जताया है.