पीछले 2 माह से केशकाल संतराम दरबार में भण्डारा के साथ सैकड़ो लोग खाना खाकर खुशियों से वापस लौट रहे है।
केशकाल – विधान सभा क्षेत्र केशकाल का लोकप्रिय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण का संतराम नेताम का केशकाल निवास दरबार में इन दिनों सैकड़ो ग्रामीण लोग अपने एवं अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर निवास कार्यालय में पहुँचते है जो सिलसिला आज भी जारी रखा हुआ है। दिनांक 17/11/2022 को केशकाल विधान सभा के विकासखण्ड फरसगांव अन्तर्गत ग्राम लंजोड़ा क्षेत्र के गरीब 15 लोग जिसमें महिला एवं पुरूष भी शामिल थे। वे अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर समस्यायुक्त आवेदन के साथ संतराम नेताम के साथ भेट कर आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर विधायक द्वारा प्राप्त आवेदन पर सहानूभूति पूर्वक विचार करते हुए अपने निज सचिव अमरनाथ राणा को बुलाकर समस्यायुक्त विषयों पर संबंधित विभाग को पत्राचार भेजने का निर्देश दिया। तत्पश्चात विधायक मुख्यमंत्री के कांकेर आगमन को देखते हुए कांकेर को प्रस्थान किया गया । विधायक निवास सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक संतराम नेताम के दरबार केशकाल में पिछले 2 महीनों से क्षेत्र से समस्याओं को लेकर पहुँचने वाले ग्रामीणों के लिए रोज भण्डारा के तहत भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है, जिसमें रोज 100 से 200 क्षेत्रवासी ग्रामीण भरपेट भोजन करके खुशी से संतराम दरबार से वापस अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है । जिससे हमारे मिडिया वाला स्वयं दिनांक 17/11/2022 को प्रातः संतराम नेताम निवास दरबार में पहुँचने पर अपने आँखों के सामने ग्रामीणजन भोजन ग्रहण करते पाया गया। एवं ग्रामीणों के मुँह से संतराम नेताम विधायक का गुणगान गाते हुए खुद मिडिया कर्मी सुना है, जो वर्तमान समय में चुनाव समय नहीं होने के बावजूद भी क्षेत्र के ग्रामीण विधायक निवास में पहुँचकर समस्याओं का निराकरण के साथ उन्हे चाय एवं भरपेट भोजन प्राप्त होने का जन चर्चा जोरो पर है।