ईस्टर के अवसर पर रोटरी क्लब में राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर की सहायक प्राद्यपिका सुश्री विशवासि इक्का का वर्चुअल व्याख्यान आयोजित किया गया । इस अवसर पर सुश्री इक्का ने प्रभु यीशु के जन्म से लेकर सूली पर चढ़ाए जाने तज की जीवनयात्रा का अति सुंदर जीवन्त वर्णन सहज शब्दों में करते हुए उनके साथ उपदेशो पर प्रकाश डाला । वर्तमान समय मे भी ये उपदेश कैसे प्रासंगिक है इसका विश्लेषण भी किया । प्रभु यीशु जो साक्षात परमेश्वर के पुत्र है उन्होंने जनमानस के कष्टों को दूर करने के लिये स्वयं दुःख झेले दिन दुखी रोगग्रस्त लोगों की सेवा स्वयं अपने हाथों से करते रहे । अंधे को रोशनी व लकवाग्रस्त को चंगा करना इत्यादि उनके नेक कामो में शामिल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रीता लाल ने की । मुख्य अतिथि का परिचय पूर्व अध्यक्ष शेखर राव साहेब अमीन ने दिया । आभार प्रदर्शन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे सुभाष साहू ने किया । इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों की जानकारी सचिव रोटे प्रदीप गोविंद शितूत ने दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र चांडक , उज्ज्वल सिंह बत्रा , अजय अग्रवाला , डॉ मनीषा गर्ग , एन सी मोरयानी , एन सी भदौरिया, एवं मसीही समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।