नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में हुआ स्वैच्छिक  रक्तदान  शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम कमिश्नर श्री डी.एन. कश्यप ने रक्तदान कर शिविर को शुरुआत की। इसके पश्चात  श्री राजा सिद्धार्थ शर्मा, श्री अखिलेश पांडे, श्री आशीष कुमार, श्री संदीप ठाकुर, श्री दीपक मिश्रा, मो. परवेज आलम गांधी, श्री विकास शर्मा, श्री प्रमोद चौधरी ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु महापौर नगर निगम डॉ. अजय तिर्की, सभापति नगर निगम अंबिकापुर एवं वाइस पैटर्न रेड क्रॉस सोसाइटी श्री अजय अग्रवाल,पैटर्न रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा श्री करता राम गुप्ता, आजीवन सदस्य श्री आलोक दुबे, श्री चंद्र प्रताप सिंह, श्री जीवन यादव, श्री संजीव मंदिरवार, श्री आर्यन सिन्हा, श्री गिरीश गुप्ता उपस्थित थे। शिविर में मेडिकल टीम से डॉ. चंद्रशेखर, काउंसलर श्रीमती अंजुला मिश्रा, टेक्नीशियन श्रीमती संध्या सिंह, सिस्टर रीता थॉमस,मेडिकल स्टूडेंट्स पृथ्वी पाल, हेमनाथ पैकरा, एम्बुलेंस चालक मो. अज़हर उद्दीन ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के अन्तर्गत गंभीर स्थिति अथवा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज आते हैं जिन्हें जीवन रक्षक के रूप में ब्लड सेन्टर से ही निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। आगामी दिनों में रोस्टर के अनुसार 13 दिसम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह  16 दिसम्बर को होली क्रॉस कॉलेज अंबिकापुर, 17 दिसम्बर को जनपद पंचायत लखनपुर – उदयपुर, 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत सीतापुर एवं जनपद पंचायत बतौली में शिविर आयोजित किया जाएगा।

  • Related Posts

    शहद में औषधीय गुणों का खजाना, अतिरिक्त आमदनी कमाने मधुमक्खी पालन में बढ़ रही किसानों की रुचि

    अम्बिकापुर 13 जनवरी 2025/  शहद की डिमांड पूरे देश में है, इसका मुख्य कारण है इसके औषधीय गुण। औषधीय गुण होने की वज़ह से यह कई बीमारियों के इलाज में भी…

    कृषक प्रमोद सिंह की मेहनत और सपनों का सकार कर रही कृषक उन्नति योजना

    अम्बिकापुर 13 जनवरी 2025/  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रदेश के किसानों को 3100 प्रति क्विंटल की दर पर धान की कीमत मिलने से उनके सपनों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *