मतदाना सूची पुनरीक्षण 2025 – मतदाता सूची में नाम जोडऩे का अभियान शुरू

राजनांदगांव 29 अक्टूबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 कार्यक्रम का संचालन मतदान केन्द्र में अविहित द्वारा 29 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम के तहत सभी पात्र मतदाताओं का नाम व्यापक रूप से जोडऩे एवं बुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किए जा रहा है। विधानसभा फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ की दी गई है। मतदान केन्द्रों के अविहित अधिकारी एवं बीएलओ द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। विधानसभा स्तर पर होने वाले निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2025 के तहत प्रारूप 5 में सामान्य निर्वाचन के तहत प्रारंभिक सूची का प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। सभी मतदान केंदों में अविहित अधिकारियों द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। विशेष अभियान शिविर 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 16 नवम्बर एवं 17 नवंबर को निर्धारित किया गया है। प्रक्रिया के बाद 6 जनवरी 2025 को विधानसभा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक-युवती पंजीकरण हेतु पात्र होंगे। नये मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदाता सूची में संशोधन व विलोपन संबंधित कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में अविहित अधिकारी बीएलओ बूथ लेबल अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है। बीएलओ अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को संपादित करेंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की वेबसाइट 222.1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर लॉग इन कर निर्वाचन संबंधी अन्य सूचनाएं व अपडेट्स भी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल एप वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं उपलब्ध है। सुविधानुसार निकटतम लोक सेवा केन्द्र में भी आवेदन कर सकते हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विधानसमा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में अविहित अथवा बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन करने एवं विलोपित हेतु आवेदन दे सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के कार्यक्रम अनुसार शनिवार 9 नवम्बर, रविवार 10 नवम्बर, शनिवार 16 नवम्बर एवं रविवार 17 नवम्बर 2024 को विशेष शिविर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में अभियान चलाया जाएगा।
विशेष अभियान पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम का लक्ष्यित समूह एवं आम नागरिकों में प्रचार-प्रसार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप आयोजन के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर किये जाएंगे। विभागीय गतिविधियों एवं आयोजन में पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम का प्रचार सभी विभाग के समन्वय व साझेदारी से संपन्न होंगे। स्वीप कार्ययोजना के अनुसार युवा एवं नवीन पात्र मतदाताओं हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार किया जाएगा। आयोग की संकल्पना कोई मतदाता न छूटे को लक्ष्य लेकर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विषेष शिविरों के आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मतदान केन्द्र एवं सुविधाजनक स्थलों पर किया जाएगा। महिला मतदाताओं में प्रचार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन सहित सभी विभागों के समन्वय से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा सेवा मतदाता के रूप में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की पात्रता रखने वाले सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी एवं अन्य सुरक्षा सेवाएं दे रहे सुरक्षा जवानों के पंजीकरण एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवा पोर्टल ह्य1श्च.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया। दावा आपत्ति प्राप्त करते की तिथि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक है। विशेष शिविर का आयोजन शनिवार 9 नवम्बर, रविवार 10 नवम्बर, शनिवार 16 नवम्बर एवं रविवार 17 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। दावा आपत्ति निराकरण की तिथि 24 दिसम्बर 2024 है। आयोग के मापदंड अनुसार अंतिम प्रकाशन हेतु जांब अद्यतन डेटाबेस एवं पूरक सूची की छपाई 1 जनवरी 2025 को होगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

  • Related Posts

    सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों का किया निरीक्षण

    राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोटरासरार, जंगलपुर, रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी स्वीकृत…

    ग्राम रामपुर में मनाया गया स्वच्छता त्यौहार

    स्वच्छता त्यौहार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन हुए शामिल राजनांदगांव। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *