
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मछुआरा समुदाय के लिए समर्थन देते रहने की बात को दोहराया है और कहा है कि उनके लिए बेहतर बाजार और आजीविका सुनिश्चित करने के लिए काम जारी रहेगा।
संसद सदस्य अशोक नेते के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“आपल्या कष्टकरी मच्छीमार समुदायाला आम्ही कायम पाठबळ देत राहू आणि त्यांना उत्तम बाजारपेठ आणि उपजीविकेची साधने मिळत राहतील हे सुनिश्चित करू.”