फिल्म क्रिटिक केआरके ने एक कॉन्ट्रोवर्सियल स्टेटमेंट दिया है। केआरके का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के उम्मीद मुताबिक कलेक्शन न करने की वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने आत्महत्या करने की सोची थी। केआरके का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के रिलीज के बाद करण जौहर बैंकरप्ट हो गए थे लेकिन मुकेश अंबानी ने उन्हें 300 करोड़ का लोन देकर थोड़ी राहत दे दी थी।
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने करण जौहर के बारे में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर कॉन्ट्रोवर्सियल बातें कही है। केआरके ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- “सोर्सेज के अनुसार करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र के भारी नुकसान की वजह से अपने घर पर सुसाइड का ड्रामा किया था।
उस समय मुकेश अंबानी ने उन्हें 300 करोड़ का कर्ज दिया। अब सवाल यह है कि करण दुनिया को ये क्यों नहीं बताते कि वो ब्रह्मास्त्र की वजह से बैंकरप्ट हो गए हैं।”
ब्रह्मास्त्र की कमाई पर पहले भी उठा चुके हैं सवाल
ऐसा पहली बार नहीं है कि केआरके ने करण जौहर या उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में लिखा है। इससे पहले भी जब ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी तो केआरके ने फिल्म की कमाई पर सवाल उठाया था।
करण ने उस समय पोस्ट करके लिखा था- “थिएटर खाली हैं लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनेस कर रही है क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं।”
ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड 430 करोड़ का कलेक्शन किया था
वैसे केआरके ब्रह्मास्त्र को भले ही फ्लॉप बता रहे हो लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही कहता है। इस साल जितनी भी हिंदी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें सबसे ज्यादा कमाई ब्रह्मास्त्र ने ही की है। इसने वर्ल्डवाइड 430 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म का बजट भी 375 करोड़ से 400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। फिल्म में काफी महंगे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था।
9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में शाहरुख खान का एक छोटा सा कैमियो भी है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। माना जा रहा है फिल्म का दूसरा पार्ट को भी जरूर बनाया जाएगा।