ये कैसी लोकशाही जहां भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना ही गुनाह हो गया- विनोद कपूर

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस रायगढ़ (राजस्व) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी की विशेष उपस्थिति में व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय जी  एवम आकाश मिश्रा जी की उपस्थिति में  प्रवक़्ता विनोद कपूर ने जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में  जय भारत  सत्याग्रह  कार्यक्रम में मीडिया को बताया  कि करपोरेटर्स गौतम अडाणी  की  आर्थिक भ्रष्टाचार  की सच्चाई  पिछले दिनों हिडेनबर्ग कंपनी द्वारा जगजाहिर कर दी गई थी जिसमे अडाणी की शैल कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ रुपये के बड़े घोटाला होने की बात भी रिपोर्ट में थी जिसके बाद कांग्रेस द्वारा दोषियों के विरुद्ध संसद में आवाज उठाए जाते ही केंद्र की सरकार सकते में आ गई। और देखा गया कि अपने “परम मित्र” अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी जी का यह कार्यकाल लोकतंत्र के लिए काला अध्याय बन कर रह गया।जिसकी वजह से राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने मोदी जी से अड़ानी के बारे में पूछा। इस सत्याग्रह के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस  ने यह निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेगी रायगढ़ जिला कांग्रेस द्वारा राजस्व ब्लाक स्तरीय जय भारत सत्यग्रह  कार्यक्रम में मीडिया को बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  प्रवक़्ता विनोद कपूर ने कहा  कि 7 फरवरी, 2023 को राहुल गांधी जी द्वारा संसद में अपने भाषण में अडानी समूह के महा घोटाले पर 2 सीधे सवाल पूछे गए थे।
 पहला अडानी की शैल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए किसके है? दूसरा अडानी और मोदी का रिश्ता क्या है। इसके 9 दिन बाद ही राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा फिर से शुरू कर दिया गया।माननीय राहुल गांधी जी के तीन-तीन अनुरोध के बावजूद उनको संसद में बोलने नहीं दिया गया। वजह साफ थी कि प्रधानमंत्री और अडानी के रिश्तों का पर्दाफाश ना हो जाए।
कांग्रेस पार्टी द्वारा कारोबारी गौतम अडानी  पर बड़ा आरोप लगाया गया था जिसका जवाब बीजेपी की सरकार ने नहीं दिया गौरतलब है कि  शैल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपये का विदेशी पैसा अडानी ग्रुप में इन्वेस्ट किया गया था जो तथ्य  हिडनबर्ग  रिपोर्ट से अब जगजाहिर भी हैं, इसमें से कुछ इन्वेस्टमेंट  भारत के डिफेंस सेक्टर में भी एक्टिव हैं. बड़ी बात यह भी है कि  कांग्रेस  पार्टी ने इस आर्थिक आपराधिक घटना को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ से  भी जोड़ा  जाना उचित समझा है.  तभी हमारे नेता राहुल गांधी जी ने इस संबंध में पूछा कि ‘अडानी की शैल कंपनियों में अचानक 20 हजार करोड़ रुपये कहाँ से. और कैसे आए?व ये पैसे किसके थे? इनमें से कुछ डिफेंस कंपनियां भी हैं. रक्षा मंत्रालय  ने इस पर सवाल क्यों नहीं पूछा गया?’
कांग्रेस के हमारे नेता राहुल गांधी ने इस पूरे मामले में चीन के एक नागरिक की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा था कि, ‘कोई ये क्यों नहीं पूछ रहा है कि ये चीनी नागरिक कौन है?’आज ऐसे आर्थिक अपराधों की जानकारी हाथ लगने के बावजूद भी इन पर कार्यवाही नहीं किये जाने से  यह शंका प्रबल होते जा रही है कि घोटाले के तार किसी न किसी रूप से  वर्तमान सरकार से जुड़े हो सकते है।  और इस घोटाले की जांच यथासमय न हो पाने के कारण लोकतंत्र  खतरे में होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है ।हमें लोकतंत्र का बचाव करना है तभी हम जांच की मांग कर रहे हैं और इसके लिए सड़क से सांसद तक की लड़ाई में देश का हर युवक जुड रहा है ।इस हेतु कांग्रेस का अब एक ही मक़सद है  अवसरवादी लोगों के हाथ से सत्ता छीनकर  उनके  नाटकीय चेहरों से मुखोटा हटाकर अपने देश को पारदर्शी सरकार देना और अमन शांति और भाईचारे के पैगाम  के साथ देश की दशा और दिशा सुधारना।

Related Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर – मुख्यमंत्री साय

*मुख्यमंत्री श्री साय दैनिक नवप्रदेश के 14वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल* *’राष्ट्रीय परिदृश्य में उभरता छत्तीसगढ़’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन* रायपुर 14 जून 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय…

Read more

मुख्यमंत्री साय से पं.श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 14 जून 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पं. श्री रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार जी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री साय ने…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर – मुख्यमंत्री साय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर – मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री जशपुर के रणजीत स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री जशपुर के रणजीत स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल

ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले  योग महाकुम्भ-योग को उत्सव का होगा आयोजन

ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले  योग महाकुम्भ-योग को उत्सव का होगा आयोजन

कलेक्टर ने अटल परिसर निर्माण कार्य का किया अवलोकन जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों से नगर विकास पर की चर्चा

कलेक्टर ने अटल परिसर निर्माण कार्य का किया अवलोकन जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों से नगर विकास पर की चर्चा

पत्थलगांव बस स्टैंड में लोगों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय की सुविधा है

पत्थलगांव बस स्टैंड में लोगों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय की सुविधा है

लालमती ने मजबूत इरादों के साथ बनाई अपनी खुद की पहचान

लालमती ने मजबूत इरादों के साथ बनाई अपनी खुद की पहचान