*महंगाई के चलते उज्जवला योजना के करोड़ो हितग्राही रसोई गैस भरवा नहीं पा रहे हैं चूल्हा में खाना बनाने मजबूर*
**मोदी सरकार की उज्जवला योजना नाम बड़े दर्शन छोटे साबित हुई*
**
रायपुर /17 मार्च 2023/ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से राजनीतिक नौटंकी करने वाले घड़ियाली आंसू बहाने वाले प्रदेश के भाजपा कब मोदी सरकार के रसोई गैस के बढ़ाए दाम के खिलाफ सड़कों पर उतर कर गरीब जनता की आवाज उठाएगी रसोई गैस के महंगे दामों का विरोध करेगी। मोदी सरकार की उज्ववला योजना मोदी सरकार की मुनाफाखोरी अनियंत्रित महंगाई की भेंट चढ़ गई। मोदी सरकार के कुरीतियों के चलते मोदी सरकार की उज्जवला योजना असफल हो गई है ।उज्जवला योजना के हितग्राही रसोई गैस की खाली टंकी में बैठकर धुआंदार चूल्हा से खाना बनाने मजबूर हैं।रसोई गैस के महंगे दाम के चलते प्रदेश के 35 लाख से अधिक उज्जवला योजना के हितग्राही सिलेंडर नहीं भरा पा रहे हैं और पूरे देश में 4 करोड़ से अधिक हितग्राही एक बार भी रसोई गैस के रिफिलिंग नहीं कराए हैं और 7 करोड़ हितग्राही 1 साल में एक ही रिफिलिंग ही करा पाए हैं
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश भर की गृहणियों को ₹410 में रसोई गैस की भरी सिलेंडर देती थी तब भाजपा के नेता रसोई गैस के दाम को महंगा बताकर विरोध करते थे आज नरेंद्र मोदी की सरकार रसोई गैस में मिलने वाले सब्सिडी को खत्म कर दी और उल्टा रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर दी।410 रु का रसोई गैस का सिलेंडर प्रदेश की जनता 1200 रु में खरीदने मजबूर है और प्रदेश के भाजपा नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब जनता के लिए सफेद हाथी साबित हुआ है। एक ओर जहां 80 करोड़ जनता को 5 किलो राशन देने का दावा नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है उसी जनता को उज्जवला योजना का लाभ देने के बात कर रही है और वही हितग्राही सिलेंडर नहीं भरा पा रहे हैं यह सब मोदी सरकार की नाकामी के चलते हो रहा गया।