Thursday, October 3

अग्र अलंकरण समारोह के तैयारियों को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ अग्रवाल सभा कि बैठक हुई

कोरबा । छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा अग्रवाल सभा कोरबा के
अतिथ्य में होने वाले सप्तम अग्र अलंकरण समारोह की तैयारियों को लेकर
प्रातीय पदाधिकारियों के साथ अग्रवाल सभा कोरबा कि एक बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में 15वें प्रांतीय अधिवेशन एवं सप्तम अग्र अलंकरण समारोह कि
तैयारियों को लेकर गठित की गई अलग अलग 14 कमेटियों के सदस्यों के साथ
जहां विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तो वही समारोह की पंजीयन समिति, स्थल
व्यवस्था मंच एवं पंडाल समिति मंच संचालन समिति आवास व्यवस्था समिति
सुरक्षा एवं चिकित्सा समिति, सास्कृतिक कार्यक्रम समिति मिडिया समिति के
साथ विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई साथ ही अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा
350 पंजीयन का लक्ष्य रखा गया था जिसे 20 दिसंबर को ही पूर्ण कर लिया गया
छत्तीसगढ प्रातीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने
जानकारी में कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश में आज पर्यत तक के प्रांतीय अधिवेशन
का सर्वाधिक पजीयन का लक्ष्य कोरबा की अग्रवाल सभा ने प्राप्त किया है
प्रांतीय अध्यक्ष व प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल को अग्रवाल सभा के
अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया अशोक मोदी राज अग्रवाल व बजरंग अग्रवाल ने
विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम के आयोजन में अन्य पहलूओं का भी
जानकारी हासिल कि गई
पंजीयन व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र समिति में संयोजक श्रीमति आभा
अग्रवाल बजरंग अग्रवाल अतिथियों के आमंत्रण व्यवस्था समिति में संयोजक
अशोक मोदी श्रीकांत बुधिया मंच पण्डाल सजावट एवं स्थल व्यवस्था समिति में
संयोजक भगवान दास अग्रवाल आवास एवं आवागमन व्यवस्था में संयोजक मनोज गोयल
भोजन व्यवस्था समिति में संयोजक जयराम बंसल महिला विभाग एवं सास्कृतिक
समिति में संयोजक श्रीमति आभा अग्रवाल प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क समिति
में संयोजक आशीष गोयल कोष व्यवस्था समिति में संयोजक सतीश जालान आशीष
खेतान मंच संचलान समिति में संयोजक आशीष खेतान सुनील जैन अवार्ड एवं
मोमेन्टो समिति में संयोजक धनश्याम अग्रवाल श्रीमति समता उचानिया मिडिया
में सयोजक बजरंग अग्रवाल अनिल अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल किये गये है इस
संबंध में विस्तृत चर्चा कि गई ।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया अषोक मोदी बजरंग
अग्रवाल राज अग्रवाल जितेन्द्र अग्रवाल श्रीमति आभा अग्रवाल समता उचानिया
भगवान दास अग्रवाल अशीष खेतान संजय बुधिया अनिल अग्रवाल मोहन अग्रवाल व
अशीष गोयल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *