केशकाल – विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेड़मा में दिनांक 11/01/2023 को पशु विभाग द्वारा एक दिवसीय पशुधन मेला का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षता श्रीमति सुरेखा मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बेड़मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरधारी लाल सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल ओमप्रकाश माला सरपंच डोहलापारा एवं लम्बोदर सलाम उपसरपंच बेड़मा पंचायत उपस्थित रहे। पशुमेला के बारे में जानकारी देते हुए उपसंचालक सुरेन्द्र नाग कोण्डागांव ने पशुमेला के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा है, कि पशुधन मेला का आयोजन इसलिए कराया गया है ताकि मेला में आस पास के किसान भाई एवं पशु मालिकों को पशुओं के रख रखाव तथा पशओं से मिलने वाले फायदे के बारे में जन जागृति करने के उदे्श्य से पशु मेला का आयोजन किया गया है। पशु मेला में आस पास गावों से पशु मालिक एवं किसान भाई ने अपने घरेलु पशुओं में गाय, बैल, बकरी, खरगोश, बछड़ा सभी जानवरों को पशु मेला में लाया गया जिसकों मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ चलकर निरिक्षण करने के साथ कई पशु मालिको को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार चिन्हाकित करके प्रशस्ती पत्र के साथ घरेलु उपयोग समान के साथ पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा पशुधन के तहत महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने आय बढ़ाने के लिए सशक्त बनाने पर बल दिया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित पशुधन मेला का प्रशंसा करते हुए उपस्थित किसान भाई एवं पशु मालिकों को धन्यवाद प्रेषित किया कार्यक्रम में पशु विभाग के उपसंचालक सुरेन्द्र नाग कोण्डागांव तथा केशकाल के पशु डॉक्टर चार्ली पोते एवं बहीगांव धनोरा डॉक्टर विश्रामपुरी डॉक्टर तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवचंद मातलाम, गिरधारी लाल सिन्हा वरिष्ट पत्रकार कृष्णदत उपाध्याय, सरपंच श्रीमति सुरेखा मरकाम, उपसरपंच लम्बोदर सलाम, सरपंच ओमप्रकाश माला भी पशुधन मेला को संबोधित करते हुए आयोजक पशु विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।