ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर कार्यशाला संपन्न

राजनांदगांव 29 नवम्बर 2024। के्रडा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा दक्ष पंपों के चयन संचालन, संधारण एवं सुरक्षा की जानकारी तथा नवीनतम तकनीकों को अवगत कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में किसानों के साथ कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यशाला में अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल ने कहा कि सौर ऊर्जा का उपयोग करने से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण का भी संरक्षण होगा। कार्यशाला से प्राप्त जानकारी से कृषक सौर कृषि पंप का चयन, संचालन व संधारण कर ऊर्जा एवं जल संरक्षण में अधिक दक्षता से कर सकेंगे। कार्यशाला में श्री कोमल सिंह राजपूत एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी श्री गुरुशरण सिन्हा, श्री तेज प्रकाश सिन्हा, कार्यशाला में क्रेडा जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता श्री इन्दुभूषण साहू, जिला प्रभारी क्रेडा श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, उप अभियंता श्री मेघराज साहू, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी डॉ. गुंजन झा एवं क्रेडा विभाग के स्टॉनऊ श्री धीरज वर्मा, श्री मनीष सोनवानी, श्री दीपक सिन्हा सहित कृषक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    कलेक्टर ने टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध में अंतर विभागीय बैठक ली

    – 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियान राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन के तहत…

    बाबा गुरू घासीदास जयंती पर मद्य निषेद्य दिवस 18 दिसम्बर को

    राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर 2024 को मद्य निषेद्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *