
योगी जी… मुझे माफ करना, गलती म्हारे से हो गई लिखी तख्ती गले में डालकर बदमाश थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हुआ बदमाश बुधवार को मंसूरपुर थाने में गले में तख्ती डालकर पहुंचा। थाना प्रभारी के सामने कहा कि गलती हो गई, अब आगे से अपराध नहीं करूंगा। गले में लटकाई तख्ती पर आरोपी ने लिखा था… योगी जी मुझे माफ करना, गलती म्हारे से हो गई।
मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार की शाम गांव जोहरा रोड पर मंसूरपुर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने अजय और वंश नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। उनके कब्जे से लूट की बाइक भी बरामद की गई थी, जबकि एक बदमाश फरार हो गया था। फरार बदमाश थाना शाहपुर के गांव गोयला निवासी अंकुर उर्फ राजा था।
थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि आरोपी लूट के मामले में शामिल रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसका चालान किया जाएगा।