
कांकेर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में युथ 20 वार्ता/जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता ‘‘युवा और राजनीति’’, पोस्टर प्रतियोगिता ‘‘नशा मुक्त भारत युवाओं का स्वप्न’’। भाषण प्रतियोगिता ‘‘स्वदेशी खेल और युवा’’, परिचर्चा प्रतियोगिता ‘‘सम्पूर्ण स्वास्थ्य में पारम्परिक चिकित्सा और योग’’ इस प्रकार चार प्रतियोगिता अलग-अलग चार विषयों पर आयोजन किया गया। तीन सदस्यीय निणार्यक मण्डल द्वारा इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया, जिसमें डॉ.लक्ष्मी लेकाम, डॉ.एस.आर.बंजारे, डॉ. अर्चना सिंह, प्रो. विजय प्रकाश साहू और प्रो. बीरबल केमरों उपस्थित थे। जिला स्तरीय पीजी कालेज कांकेर के रा.से.यो. के स्वयं सेवकों के अलावा पीजी कॉलेज, भानुप्रतापपुर और नवीन कॉलेज नरहरपुर के स्वयं सेवको ने भी भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में चंदना राय महर्षि वाल्मिकी महाविद्यालय भानुप्रतापपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पोस्टर प्रतियोगिता में पुष्पांजली शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर प्रथम स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में कु. डिलेश्वरी शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर प्रथम स्थान पर रही और परिचर्चा प्रतियाेिगता में लेखप्रकाश नाग पीजी कालेज कांकेर प्रथम स्थान पर रहें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्सावर्धन करते हुए सभी को बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अलका केरकेट्टा एवं कार्यक्रम अधिकारी आशीष कुमार नेताम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ.डी.एल.पटेल कार्यक्रम समन्वयक शहीद महेन्द्र कर्मा वि.वि बस्तर, डॉ. आयशा कुरैशी जिला संगठक कांकेर का महत्वपूर्ण योगदान रहा, इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं रा.से.यो. के समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहें।