जगदलपुर, 11 नवंबर 2022/ आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल साफ सफाई एवं स्वच्छता सुविधाओं एवं सुध्धर आंगनबाड़ी योजना के संबंध में शुक्रवार 11 नवंबर को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वल्र्ड विजन इंडिया एवं यूनीसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता संबंधी सुविधाओं के महत्व पर तथा इसे सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसपी मंडावी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी, प्रत्येक परियोजना से 2-2 पर्यवेक्षक एवं 1-1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन अंतर्गत एमआईएस एवं आईईसी कोऑर्डिनेटर की हुई संभाग स्तरीय कार्यशाला
जगदलपुर 13 मार्च 2025/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंडल कार्यालय जगदलपुर में गुरुवार को बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत आईएसए, एमआईएस एवं आईईसी कोऑर्डिनेटर…