देवगुड़ी क्षेत्रों में न हो अतिक्रमण, समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने देवगुड़ी के क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए स्थल को संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवगुड़ी के विकास कार्यों में आवश्यक प्रगति के लिए प्रशासन द्वारा विकास कार्य हेतु डीएमएफटी मद से पांच लाख रूपए दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि देवगुड़ी के विकास कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने हर देवगुड़ी का डाक्यूमेंटेशन करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि विभागों से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी का पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। विभाग के अधिकारी पेंशन हितग्राही के लिए मानवीय दृष्टिकोण से न्यायोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। क्रेडा के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि लगाए गए गारंटी वाले उपकरणों की सतत मॉनिटरिंग करें। अस्पताल, हॉस्टल सहित शासकीय भवनों में लगाए गए सोलर उपकरणों का निरंतर रखरखाव करें। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में अधोसरंचनाओं का निर्माण तेजी से जारी है तथा इनमें रोजगार मूलक गतिविधियों के संचालन के लिए संबंधित सभी विभाग आवश्यक तैयारी रखें। उन्होंने अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा की। जलशक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने समीक्षा की। नगर पालिक निगम क्षेत्र में अमृत मिशन का कार्य तेजी से पूर्ण करने तथा पाईप लाईन बिछाने के उपरांत सड़क के पुनर्निर्माण के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वन विभाग की आवर्ती चराई गोठान की समीक्षा के दौरान उन्होंने गोठानों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। आवर्ती चराई के लिए धारा 3-2 के तहत किए गए आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारी को दिए। आगामी दिनों में होने वाले ग्रामसभा में गोठानों के लिए पैरादान करने की अपील करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने गोठानों में श्रमदान करवाने पर भी जोर दिया। कम गोबर खरीदी वाले गोठानों में खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करवाएं। उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में  बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा के प्रकरण पर चर्चा के दौरान सामुदायिक वन अधिकार के आवेदनों पर की जा रही कार्यवाही पर चर्चा की।

Related Posts

रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला शाखा ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस

शहर में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली, पोस्टर व रंगोली स्पर्धा में लिया हिस्सा मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ कर रही रेडक्रॉस सोसाइटी-सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप…

Read more

सांसद, विधायक जगदलपुर और विधायक चित्रकोट शिविर में हुए शामिल

जगदलपुर, 08 मई 2025/ गुरुवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा और बास्तानार के दो ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। दरभा विकासखंड के चिंगपाल में आयोजित समाधान…

Read more

You Missed

जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के निराकरण का प्रभावी माध्यम

सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के निराकरण का प्रभावी माध्यम

रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला शाखा ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस

रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला शाखा ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस

सुशासन तिहार में सकीना को मिला नरेगा जॉब कार्ड गांव में ही मिलेगा 100 दिन का रोजगार, हितग्राही ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

सुशासन तिहार में सकीना को मिला नरेगा जॉब कार्ड गांव में ही मिलेगा 100 दिन का रोजगार, हितग्राही ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार