*मुसलमानों पर शंकराचार्य का बयान अमर्यादित एवं पद की गरिमा के विपरीत : रिजवी*

रायपुर। दिनांक 08/11/2022। मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने भारत में रह रहे मुसलमानों पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करते हुए गैरवाजिब कथन किया है कि भारत में रह रहे मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह कथन उनके पद की गरिमा के विपरीत है तथा हेट स्पीच की परिधि में आता है।

            रिजवी ने स्वामी शंकराचार्य जी के कथन को कटघरे में खड़ा करते हुए पलटवार किया है कि एकाएक हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात चुनाव के पूर्व उनका यह कथन प्रायोजित प्रतीत होता है। निर्वाचन आयोग को ऐसी हेट स्पीच एवं अभद्र बयानों पर बंदिश लगाना चाहिए। शंकराचार्य जी जान ले कि भारतवर्ष में निवासरत 35 करोड़ मुस्लिम कहीं जाने वाले नहीं है। इस देश का मुसलमान भारत की मिट्टी में पैदा हुआ है और इसी माटी में मिल जाने वाला है। यहां का मुसलमान देश का अभिन्न हिस्सा है। शंकराचार्य जी को पद की गरिमा का जरा भी ध्यान है तो उन्हें मुसलमानों के बारे में की गई अभद्र बयानबाजी के लिए न केवल मुसलमान वरन् देशवासियों से सार्वजनिक क्षमा मांगना चाहिए। मुसलमानों पर की गई अमर्यादित भाषा पर रिजवी ने इस प्रख्यात शेर को सामयिक बताया है कि ‘‘हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नहीं।’’

            रिजवी ने आगे यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत् दिवस हिदायत दी गई है कि हेट स्पीच पर केंद्र सरकार एवं देश के सभी प्रदेश सरकार कड़े नियम बनाए ताकि ऐसे बयानों पर तत्काल अंकुश लग सके।

Related Posts

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने बिलासपुर के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर आईटीएमएस प्रोजेक्ट का किया मुआयना

*प्रभारी सचिव ने ट्रैफिक और सुरक्षा के प्रयास को सराहा* *मिशन 90 प्रोजेक्ट को बताया मील का पत्थर* रायपुर, 27 दिसंबर 2024/अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा जिले के…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रारंभ

*स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य के निवासियों को नए वर्ष के आगमन पर दी एक नई सौगात* *हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में 50 वर्षीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *