० शव को भैरमगढ़ लाये जाने की की जा रही है तैयारी
जगदलपुर। पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिला अंतर्गत सोमवार 7 नवम्बर को शाम 6 बजे के आस पास इंद्रावती नदी में नाव के पलटने से एक स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कौशिक लापता हो गया था । जिसकी तलाश रेस्क्यू दल द्वारा किया जा रहा है । घटना के 14 घण्टे के बाद लापता स्वास्थ्य कर्मी का शव बरामद कर लिया गया है । स्वास्थ्य कर्मी के शव को भैरमगढ़ लाया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था । इंद्रावती नदी में सोमवार शाम 6 बजे नाव पलटने के बाद से स्वास्थ्य कर्मी लापता था । सोमवार को माड़ स्थित कोशलनार से वापस लौटने के दौरान घटना गठित हुई थी । नाव पर आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टॉफ नर्स और फ ार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक थे सवार।