राजनांदगांव जिले में अब तक 330.9 मिमी वर्षा दर्ज

– घुमका तहसील में हुई सर्वाधिक 28 मिमी वर्षा
राजनांदगांव 20 जून 2024। राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2024 से अब तक 330.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक पूरे राजनांदगांव जिले में कुल 47.3 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले के सभी 7 तहसीलों में 21 जून 2024 को औसत 5.8 मिमी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा घुमका तहसील में 28 मिमी दर्ज की गई। अब तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक सर्वाधिक वर्षा घुमका तहसील में 136.5 मिमी हुई हैं।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार 21 जून को डोंगरगढ़ तहसील में 2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 1 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 9.4 मिमी, घुमका तहसील में 28 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक डोंगरगढ़ तहसील में 23 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 64.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 58.3 मिमी, घुमका तहसील में 136.5 मिमी, छुरिया तहसील में 10.9 मिमी, कुमरदा तहसील में 28.4 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 9.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Related Posts

बेमेतरा कुटुम्ब न्यायालय भवन का हुआ भूमिपूजन व शिलान्यास

*राज्य के सभी जिलों में गुणवत्तायुक्त तथा सर्वसुविधायुक्त न्यायालय व आवासीय भवन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता: मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश…

वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन का 23 एवं 24 अक्टूबर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 23 एवं 24 अक्टूबर को कोरबा जिल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री देवांगन निर्धारित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *