1 IMNB NEWS AGENCY

International Media Network Bureau(IMNB)
Intelligence Media Network Bureau(IMNB)
 India Media Network Bureau(IMNB)
 Information Media Network Bureau(IMNB)

(IMNB NEWS AGENCY)भारत की हिन्दी समाचार अभिकरण की वेबसाइट है.PIB प्रेस सूचना ब्यूरो  भारत सरकार के समाचार का प्रमुखता से प्रसारण करती है।  समाचार के साथ ही सरकार के योजनाओं का विज्ञापन प्रसारित करती है। इसके साथ ही निजी व्यापार,उद्योग,प्रतिष्ठान के आकर्षक ,लुभवाने विज्ञापन तैयार करती है। जिसका प्रसारण भी करती है।आपत्ति जनक गैर कानूनी वस्तुओ का प्रचार पर पूरी तरह प्रतिबंध भी लगाती है।  इसके साथ IMNB news Agency से स्वतंत्र रूप से देश के वरिष्ठ पत्रकार,स्तंभकार,लेखक जुड़े हुए हैं जिनके लेख अलेख का भी प्रसारण किया जाता है।
2 आई एम एन बी, , (IMNB)वेब टीवी चैनल है.यूटयूब के माध्यम से विडियो न्यूज का प्रसारण किया जाता है।जिसमे सरकारी गैर सरकारी विज्ञापन भी शामिल है।
3 आई एम एन बी, , (IMNB) खबरों के लिए जनहित में भ्रष्टाचार,अपराध जैसे प्रकरणों का स्ट्रिंग आपरेशन भी करती है.जिसमे विधि नियमो का ध्यान रखा जाता है।जिसमे पुलिस,केंद्रीय जांच एजेंसियों को मदद करने का कर्तव्य उद्देश्य देश भक्त नागरिक संस्थान के रूप में शामिल होता है।
4 आई एम एन बी,, (IMNB) राष्ट्रीय समाचार एजेंसी का नेटवर्क अखिल भारतीय और निकट पड़ोसी देशों में भी स्थापित है.
5 आई एम एन बी , (IMNB) नक्सलवाद और आतंकवाद ,भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.
6 आई एम एन बी , (IMNB) आरटीआई (सूचना अधिकार) कार्यकर्ता तैयार करता है।
7 आई एम एन (IMNB) अपराध भृष्टचार मुक्त भारत बनाने जुटा हुआ है।
8 आई एम एन बी (IMNB) सूचना एवं सुरक्षा ,मीडिया,कानूनी सलाह कार सेवा देने वाला प्रोफेशनल एजेंसी है। वरिष्ठ पत्रकार,वरिष्ठ अधिवक्ता, रिटायर्ड सैन्य,पुलिस अधिकारी की विधि सलाह जरूरत मंद व्यक्ति कंपनी संस्था को मानदेय लेकर उपलब्ध कराती है।

9 आई एम एनबी (IMNB) खोजी पत्रकारिता और खोज परक पाठनीय सूचनात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देता है।
10 आईएमएनबी (IMNB) एक समाचार अभिकरण (news agency)है जिसके अवैतनिक सूचना संकलन कर्ता है।
11 आईएमएनबी (IMNB) अपनी सूचना लेख,फोटोग्राफ्स, विडियों के माध्यम से प्रसारित और प्रकाशित करता है।
12 आईएमएनबी (IMNB) के अपने ग्राहक दैनिक समचार पत्र ,मासिक,साप्तिहक पत्र पत्रिकाए और निजी टीवी चैनल,न्यूज पोर्टल है
13 आईएमएनबी (IMNB) सभी धर्म ,पंथ ,मजहब का सम्मान करता है और निराकार ईश्वर पर आस्था रखते हुए अंध विश्वास के खिलाफ समाचार का प्रसारण कर लड़ाई लड़ता है