अपर कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी किया निरीक्षण

जशपुरनगर 23 जनवरी 2025/ जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए तैयारी जोरो से की जा रही है। जशपुर जिले में श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की

सलामी लेंगे। अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणजीता स्टेडियम आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का निरीक्षण किया और अधिकारियों को
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री ओंकार यादव,  जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था व निमंत्रण पत्र, साउण्ड, पानी, बिजली, साफ-सफाई, गाड़ी पार्किंग, प्रवेश द्वार, परेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा संदेश का वाचन किया जाएगा। साथ ही पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा ।

  • Related Posts

    किसान नरेन्द्र प्रसाद साय प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना से लाभ लेकर कर रहे खरीफ एवं रबी फसल’

    जशपुरनगर 13 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को खरीफ फसल के अलावा अब हर सीजन खरीफ एवं रबी दोनों फसलों का लाभ दिया जा रहा…

    प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 04 लाख की राशि स्वीकृत

    जशपुरनगर 13 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *