अम्बिकापुर 12 सितम्बर 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इसके संचालन के सम्बंध में गुरुवार को अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बैठक ली। अपर क्लेक्टर श्री नायक ने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों का वजन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें सुपोषण स्तर में लाने के लिए हर संभव प्रयास करें। केन्द्रों के अलावा विभिन्न जगहों पर भी टीम द्वारा बच्चों का वजन मापने की कार्यवाही की जाए, ताकि कोई भी बच्चे ना छूटे। त्रुटिरहित वजन त्यौहार के आयोजन के लिए अपने दायित्वों का गंभीरता पूर्ण ढंग से निर्वहन करें। बच्चे का वजन, ऊंचाई के मापन पश्चात ऑनलाईन एन्ट्री किया जाए, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों से सम्पर्क करें। बैठक में उन्होंने पोषण माह के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जेआर प्रधान सहित समस्त सीडीपीओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
रायपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत रायपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल रमेन डेका सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप…