समितियों में अवैध धान के विक्रय, रिसाइक्लिंग पर रोक लगाने प्रशासन गंभीर

कलेक्टर के निर्देशन में अवैध धान पर जब्ती की हुई कार्यवाही
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर उगाए गए धान को राजस्व अमला द्वारा किया गया जब्त

कोरबा 14 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के विक्रय पर रोक लगाने जिला प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के सहकारी समितियों में अवैध धान के आवक, धान की रिसाइक्लिंग, कोचियों- बिचौलियों के धान की विक्रय एवं राजस्व भूमि पर कब्जाकर लगाए गए धान की बिक्री को रोकने हेतु राजस्व अमला द्वारा मुश्तैदी से कार्य किया जा रहा है।
इस हेतु प्रशासन द्वारा समितियों में धान के आवक पर निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा विकासखण्ड के ग्राम खैरभवना में तहसीलदार अजगरबहार श्री मनहरण राठिया एवं राजस्व टीम द्वारा लगभग 1.68 एकड़ शासकीय भूमि में कब्जा कर लगाए गए फसल पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। जिससे इस धान की बिक्री उपार्जन केंद्र में  पंजीकृत खाते से नही हो पाए। गौरलतब है कि यह भूमि बांगो परियोजना के तहत 30-40 वर्ष पूर्व शासन द्वारा अधिग्रहित किया गया है। जिस पर गंगा सिंह कंवर द्वारा फसल लगाकर कब्जा किया गया था। राजस्व विभाग द्वारा इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की गई है। जिससे जिले के पंजीकृत किसानों का वैध धान ही समितियों में विक्रय हो।

  • Related Posts

    पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

    Lएससी/एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्र 31 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन कोरबा 20 नवम्बर 2024/ जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक,…

    अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

    पात्र अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क कोरबा 20 नवम्बर 2024/ लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु अग्निवीर हेतु सीएसईबी ग्राउंड कोरबा में निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *