उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगा ठंड, बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश। नवंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में सर्दी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। घना कोहरा भी छाने लगा है और तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सर्दी की वजह से लोगों ने ठिठुरना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल सुबह और शाम के वक्त अच्छी ठंड देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है साथ ही बारिश को लेकर भी जानकारी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय हल्की सी बारिश भी ठंड को काफी बढ़ा सकती है और तापमान में भारी गिरावट भी हो सकती है। यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बस्ती, बहराइच, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया जिले शामिल हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और नोएडा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा, बदायूं, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, बिजनौर, रामपुर में भी कोहरे की संभावना जताई है। इसी के साथ कई इलाकों में बारिश होने और 20 व 21 नवंबर तक में घना कोहरा छाने की बात कही है।

कोहरे में सावधान रहें

उत्तर प्रदेश के कई जिलों और क्षेत्रों में घना कोहरा बना हुआ है. प्रदेश के कई हिस्से घने कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में सफर पर निकले लोग अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें. बाइक चलाते या गाड़ी चलाते हुए काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

  • Related Posts

    तकनीक-आधारित स्टील निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जिन्दल स्टील

      0 रायगढ़ प्लांट में दो दिवसीय “जेएसपी टेक-कैटलिस्ट 2025” का आगाज रायपुर,27.01.2025 जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने रायगढ़ प्लांट में तकनीक-आधारित स्टील निर्माण को बढ़ावा देने के लिए…

    मेरा धागा, मेरा तिरंगा, मेरा देश अभियान ने भारत को एक झंडे के नीचे एकजुट किया* फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने गरिमा और देशभक्ति के धागों से एक भव्य भारतीय तिरंगा बुना नवीन जिन्दल और शालू जिन्दल ने लोगों के धागे से तैयार राष्ट्रीय ध्वज माननीय राष्ट्रपति को भेंट किया

    0 नवीन जिन्दल और शालू जिन्दल ने लोगों के धागे से तैयार राष्ट्रीय ध्वज माननीय राष्ट्रपति को भेंट किया *रायपुर, 25 जनवरी 2024* कुरुक्षेत्र के सांसद और जाने-माने उद्योगपति नवीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *