Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the event-tickets domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u570692103/domains/imnb.org/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u570692103/domains/imnb.org/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न – IMNB NEWS AGENCY

अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

– युगांतर खेलों इंडिया एकेडमी राजनांदगांव जीता स्वर्ण पदक
– फायनल में साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी को 81-61 अंकों से किया पराजित
– पिछली विजेता साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की टीम ने जीता कास्य पदक
राजनांदगांव 14 जुलाई 2024। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युगांतर खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव की बालक बास्केटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 8 से 12 जुलाई 2024 तक चले इस प्रतियोगिता को लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेला गया। प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की दो टीम, साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर सेलम, साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़, साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी, युगांतर खेलो इंडिया एकेडमी एवं साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू की टीमों ने हिस्सा लिया।
पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज सेवी श्री शैंकी बग्गा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री लुमेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी तरह खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण सहित अन्य सुविधाओं मिल रही है। जिले में खेलों के विकास से लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। साई ने मृणाल चौबे, रेणुका यादव, लुमेन्र्द साहू, श्रवण कुमार सहित कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए। पूर्व सांसद ने अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री कालवा राजेश्वर राव द्वारा राजनांदगांव के बास्केटबॉल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि साई द्वारा जिले में बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पदक विजेता टीम को बधाई दी और प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी टीमों को धन्यवाद दिया।
समाज सेवी श्री शैंकी बग्गा ने कहा कि राजनांदगांव जिले में राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता होना गर्व का विषय है। राजनांदगांव जिला एक भारत श्रेष्ठ भारत के मिशन को पूरा करने का माध्यम बन रहा है। यहां देशभर के खिलाड़ी लगातार पहुंच रहे है और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे ने कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। जिले को बास्केटबॉल खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। इसी का नतीजा है कि विगत 2007 के पश्चात राजनांदगांव में बास्केटबॉल की लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री कालवा राजेश्वर राव ने साई द्वारा बास्केटबॉल खेल को जिले में बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी कोच, मेनेजर और रेफरी को भी सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के ओम स्तिता को, बेस्ट शुटर का पुरस्कार जबलपुर के मोहित मलिक एवं प्रोमिसिंग प्लेयर का पुरस्कार वाराणसी के राजेश सिंह को प्रदान किया। फायनल में युगांतर खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव की टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी की टीम को 81-61 अंकों से परास्त किया। पिछली विजेता साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की टीम को 66-59 अंकों से परास्त किया। खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव की और से ओम स्तिता, साहिल, प्रदीप कुमार, शुभम सिंह, अमन कश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबकि वाराणसी की ओर से राजेश सिंह और देवेश जायसवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबलपुर की ओ से मोहित मलिक एवं अजय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। युगांतर खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी की कोच कालवा राधा राव, नवनीत द्विवेदी एवं वंदना सिंह थे। इस अवसर पर विभिन्न टीमों के कोच मेनेजर कार्तिकेयन, सचिन डोंगढ, पंकज पांडे, प्रियंका कालवा राधा राव, दिव्या धारावत, सागादेवन, हरप्रीत कौर, अशोक यादव, अमित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गोविंद सेन, जतिन मिश्रा, संतोष शुक्ला, अरविंद रजक, मनिष धोबी, तिरथ गोस्वामी, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से गगनदीप सिंह बरार सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी, खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Posts

आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई

राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार धर-पकड़ अभियान चलाकर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी…

राजनांदगांव के विकास के नए अध्याय की शुरूआत

– ग्राम पटेवा में लगभग 350 करोड़ रूपए की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी-2.0) एवं ग्राम बिजेतला में लगभग 25 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश के पहले स्पेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ

टेंडर में फर्जी जानकारी देने वाले 108 ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

 प्रफुल्ल विश्वकर्मा 17 अप्रैल को करेंगे पदभार ग्रहण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

‘‘सुशासन तिहार-2025‘‘ के दौरान अवकाश प्रतिबंधित