सभी गरीबों को मिलेगा अपना पक्का मकान ,नगर पालिका कवर्धा से विधायक विजय शर्मा ने की शुरुआत

गरीबों के आवास के एवज में भ्रस्टाचार बर्दास्त नही होगा-विजय शर्मा*

*पी एम आवास के 50 हितग्राहियों को विधायक विजय शर्मा ने दिए आवास स्वीकृति पत्रक*

कवर्धा-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सबसे महत्तवपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ‘‘मोर आवास मोर अधिकार‘‘ के तहत कवर्धा शहर के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक प्रदान करने नगर पालिका परिषद कवर्धा पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित किया। संबोधन में उन्होनें कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास बनाये बर शुरू से प्रयास करत हे…अब तुहंर आवास के पैसा आगे हे मोर दीदी महतारी हो…आप सबो झन के काम ल जल्दी शुरू कराये बर हमन इंहा आये हन…उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री आवास के काम शुरू कराये बर, स्वीकृति कराये खातिर बहाना करके… कोनो पैसा कौडी मांगही…मोला अतका देदे…ओतका देदे…रेवाबंद तरिया के बाजू में रहिथव दीदी बहिनी हो…..तुरंते घर आके बताहु….तुहंर आवास के पैसा ल कोई नई खा सके…जेन खाई ओ ह सोंच ले…।

नवनिर्वाचित विधायक विजय शर्मा ने सभी उपस्थित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चार किस्तों दी जाने वाले स्वीकृति राशि के बारे में भी अवगत कराया। गरीबों को ‘‘मोर आवास मोर अधिकार‘‘ का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ स्तर पर रायपुर से आंदोलन की शुरूवात किया। उन्होनें कहा कि सभी गरीब परिवार को उनका पक्का आवास प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्र्रदान करने की शुरूवात आज नगर पालिका कवर्धा से हुई है गरीब परिवारों के आवास में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही किये जाने की हिदायत दी।

*गुणवत्ता को ध्यान में रखने निर्देश*
उन्होनें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा को निर्देशित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति सभी हितग्राहियों को समय-सीमा में कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण होने वाले कार्यो की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखे। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा अनुसार किस्तों की राशि जारी किये जाने व हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूर्ण ध्यान रखे।

*50 हितग्राहियों को कार्य शुरू करने की मिली अनुमति*
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत 163 हितग्राहियों की स्वीकृति प्राप्त हुआ है आज प्रारंभिक तौर पर 50 हितग्राहियों को कार्य शुरू किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया है जल्द ही सभी परिवारों को आवास स्वीकृति पत्रक प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पंडरिया विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, मंडल उपाध्यक्ष श्रीकान्त उपाध्याय,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय, पार्षद भीखम कोसले, पवन जायसवाल, रिंकेश वैष्णव, श्रीमती मनीषा अनिल साहू, प्रमोद शर्मा, मनहरण कौशिक सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण, पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *