आजादी का अमृत महोत्सव: छत्तीसगढ़ सरकार स्कूलों में ‘हमर तिरंगा’ अभियान चलाएगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 20 से 30 अगस्त के बीच सभी स्कूलों में ‘‘हमर तिरंगा’’ अभियान चलाएगी. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ.भारतीदसन द्वारा इस अभियान के लिए सभी जिलाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को विस्तृत निर्देश दिया गया है.

उन्होंने बताया, ‘‘सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम ‘हमर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित किए जाएंगे. इसका मकसद देशप्रेम की भावना का प्रसार करना और शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं से लोगों को अवगत कराना है. इससे मौजूदा समय में स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ को समझने में मदद मिलेगी.’’ अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नजदीकी सिनेमाघरों या स्मार्ट कक्षाओं में ‘गांधी’ फिल्म दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी करने को कहा गया है.

  • Related Posts

    मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

    रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

    सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

      0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *