धमतरी । कुरूद विकासखण्ड के तहत ग्राम कानामुका, मंदरौद, चर्रा, चिंवरी, खपरी, सौराबांधा, कल्ले, चिरपोटी, खपरी और बगदेही में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए सहकारी समिति, महिला स्व सहायता समूह और स्थानीय निकाय आवेदन करने के लिए पात्र संस्था है, जिसका पंजीयन तीन माह पूर्व होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नियत तिथि के बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
जिओ रिफ्रेसिंग के तहत राजस्व ग्रामों का किया जाएगा पुनः भू-सर्वेक्षण
धमतरी, 22 नवम्बर 2024/ जिओ रिफ्रेसिंग भू-सर्वेक्षण के तहत जिले के 7 ग्रामों सेमरा डी. (भखारा), मोहमल्ला (मा.) नगरी, बोदाछापर (धमतरी), भेजरीरावन (बेलरगांव), ढेठा (कुरूद), सिरौदकला (कुकरेल) एवं खड़मा रै.…