अम्बिकापुर । बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर ग्रामीण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 02 रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 26 नवम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होनें बताया कि में आगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती गंगापुर वार्ड क्रमांक 47 के आंगनबाड़ी केंद्र सड़कपारा एवं हर्राटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र महुआपरा एक में होगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर ग्रामीण से प्राप्त कर निर्धारित अंतिम तिथि तक परियोजना कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।